शामली, जुलाई 4 -- कांधला। इफको किसान सेवा केन्द्र व कृषि उत्पादन मंडी पर आने वाले किसानों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए समाजिक कार्य हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन कर व्यापारी को सम्मानित किया। इस दौरान वहां दर्जनों किसान मौजूद रहे। नगर के नवीन सब्जी मंडी स्थल पर इफको किसान सेवा केन्द्र के साथ - साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति का कार्यालय मौजूद है। जिस पर प्रतिदिन सैकडों की संख्या में किसान आते है, किन्तु उक्त दोनों केन्द्रों पर पहले एक मात्र हैण्डपम्प किसानों के पानी पीने के लिए था, किन्तु पिछले कई वर्षों से वह खराब था, जिस कारण गर्मी में किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पडता था, ऐसे में नगर के व्यापार एवं समाज सेवी नवीनत गोयल ने किसानों की पीडा को समझते हुए इफको किसान सेवा केन्द्र के बराबर में स्थित अपनी बिल्डिंग से पानी के टंकी ...