मुंगेर, अक्टूबर 9 -- तारापुर,निज संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना के तहत किसान वैदिक उच्च विद्यालय, लौना में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापिका सोनिका कुमारी के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में इससे पहले भी बैग वितरण किया गया था। आज का वितरण विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए किया गया जो पूर्व में किसी कारणवश बैग लेने से वंचित रह गए थे। मौके पर मनोज कुमार झा,सूर्य प्रकाश, मो.गुफान अनवर,आशीष कुमार, कुमार संभव,सोनू कुमार, चक्रधर सिंह,संजीव कुमार,सिंधु कुमारी सहित विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...