सराईकेला, फरवरी 13 -- खरसावां, संवाददाता। कुचाई प्रखंड कं अंतर्गत छोटाबांड्री गांव के सौऊड़ीगोड़ा मैदान में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने किसानों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आशोक मानकी और संचालन बनवारीलाल सोय ने किया। बैठक में लगभग 25 गांवों के किसानों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। किसानों ने कहा कि अज्ञानता के कारण अफीम की खेती कर रह हैं। अब इसे नहीं किया जाएगा। विधायक ने कहा कि कुचाई प्रखंड में कोल्ड स्टोर निर्माण, वनोपज संग्रहण के लिये गोदाम, सिंचाई के लिये चेकडैम तथा सब्जी बाजार के लिये शेड निर्माण के लिये प्रयास करेंगे। मामला दर्ज करना समस्या का निदान नहीं : सोहन सामुदायिक वनपालन संस्थान के सोहन लाल कुम्हार ने कहा कि किसान जाकरूकता की कमी के कारण अफीम की खेती कर रहे हैं। केवल प्राथामिकी दर्ज कर गरीब किसानों को जेल भेज देने से ही ...