मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक जिला कमेटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सीपीआई जिला कार्यालय शहीद भवन के भोगेंद्र झा सभागार में संगठन के महासचिव सत्यनारायण राय की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित किया गया। अंतराष्ट्रीय श्रमिक आंदोलन के तमाम शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा मजदूरों के शहादत के बदौलत 8 घंटा काम, 8 घंटा मनोरंजन एवं 8 घंटा आराम के अधिकार के साथ मजदूर काम करना प्रारंभ किए। दुनियां के मजदूरों एक हो के आवाज के साथ मजदूरों के खून से श्रमिक संगठनों का झंडा लाल है। सीपीआई जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा 20 मई श्रमिक आंदोलन के तहत जिला में ट्रेन, सड़क यातायात, सरकारी कार्यालयों को श्रमिक आंदोलन के भारत बंद में शामिल...