बुलंदशहर, अगस्त 14 -- अनूपशहर। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए जा रहे किसान विरोधी टैरिफ वाउचर का विरोध में कृषि मंत्री को ज्ञापन भेजा। बुधवार को भाकियू की पंचायत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. मांगेराम त्यागी, तहसील अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षण भवन पर आहूत की गई। किसानों ने पंचायत में अपनी समस्याएं रखी। किसानों ने तहसील पहुंचकर केंद्रीय कृषि मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रियंका गोयल को देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए जा रहे टैरिफ वाउचर का विरोध किया। अमेरिका देश के किसानों और मजदूरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा हैं। जिसका प्रधानमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री किसान व मजदूर हित में टैरिफ वाउचर का विरोध कर रहे हैं। भाकियू कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार का समर्थन किया। इस...