बदायूं, अप्रैल 30 -- बदायूं, संवाददाता। गन्ना किसानों के लिए अपने खेतों में बोए गए गन्ने की जानकारी ऑनलाइन घोषणा पत्र के माध्यम से देनी होगी। इस संबंध में गन्ना विभाग के अधिकारियों ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। गन्ना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 30 जून तक प्रत्येक किसान के लिए घोषणा पत्र भरना है। गन्ना सर्वेक्षण कार्य एक मई से शुरू हो जाएगा। सर्वेक्षण कार्य के दौरान गन्ना किसानों को कितने रकबा में गन्ना की बुवाई की है और कौन सी प्रजाति का गन्ना बोया है इसकी जानकारी घोषणा पत्र के माध्यम से देनी होगी। किसानों द्वारा भरा जाने वाला घोषणा पत्र enquiry.caneup.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। यहां से किसान घोषणा पत्र प्राप्त कर सकेंगे। गन्ना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो किसान घोषणा पत्र नहीं भरेंगे उनका सट्टा आगामी पेराई सत्र में बंद कि...