गाजीपुर, जुलाई 27 -- गाजीपुर। रेवतीपुर ब्लाक के पकड़ी गांव के किसान अनूप राय ने पिंक ताइवान अमरूद के साथ पूसा नन्हा पपीता की सहफसली खेती की है। जिला उद्यान अधिकारी आशीष कुमार ने फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रगतिशील कृषक अनूप राय ने 100 से अधिक अमरूद के पिंक ताइवान प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं, जो मात्र छह से सात महीने में वर्तमान में पांच से छह किलो प्रति पौधे 500 ग्राम से अधिक के उच्च कोटि के फल तैयार हो चुके हैं। अभी उसमें छोटे फल और फूल भी आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने सहफसली खेती के रूप में पूसा नन्हा प्रजाति का पपीता लगाया है, जो मात्र चार महीने में अच्छे फल में आ चुके हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि अनूप राय से प्रेरणा लेकर जनपद के अन्य किसानों को भी इस तरह की खेती करनी चाहिए, जिससे अधिक लाभ मिल सके। प्रगतिशील कृ...