कटिहार, अप्रैल 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किसान रजिस्ट्री कार्य को सशक्त एवं प्रभावी रूप देने के लिए जिला कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। इस कार्य में समन्वय स्थापित करने के लिए शष्य विभाग के सहायक निदेशक सुदामा ठाकुर को जिला नोडल पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उनके नेतृत्व में तीन कृषि एसडीओ और एक अन्य सहायक निदेशक को वरीय प्रभार सौंपा गया है, जो विभिन्न अनुमंडलों में निगरानी एवं मॉनिटरिंग का कार्य देखेंगे। इन्हें मिला किसान रजिस्ट्री अनुश्रवण का दायित्व जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सहायक निदेशक (रसायन) इंद्रजीत कुमार मंडल को अमदाबाद एवं मनिहारी का प्रभार दिया गया है। वहीं, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई मोहम्मद कौशिक अख्तर को आजमनगर, बलरामपुर, बारसोई एवं कदवा की जिम्मेदारी दी ...