गोपालगंज, दिसम्बर 23 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंगलवार को आंबेडकर भवन में किसान रजिस्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें किसान रजिस्ट्री एवं एग्री-स्टैक परियोजना का औपचारिक उद्घाटन डीडीसी कुमार निशांत विवेक और अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय ने किया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन सहित कृषि विभाग, राजस्व और उद्यान विभाग के वरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी, अंचलाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार और तकनीकी कर्मी उपस्थित रहे। मौके पर डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री एग्री-स्टैक परियोजना का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राज्य में कृषि सेवाओं को अधिक आधुनिक, सरल और प्रभावी बनाना है। इसके तहत प्रत्येक किसान का फार्मर आईडी तैयार किया जाएगा, जिसमें जमीन संबंधी विवरण, आधार संख्या और अन्य आवश्यक ...