रुडकी, अगस्त 28 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तत्वावधान में गुरुवार को गुडमंडी मंगलौर कार्यालय पर हरिद्वार बचाओ आंदोलन के दौरान मारे गए किसान रघुवीर सिंह की 24वीं पुण्यतिथि पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय किसानों ने एकत्रित होकर शहीद रघुवीर सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि 24 वर्ष पूर्व हरिद्वार को उत्तराखंड से अलग करने के विरोध में गुडमंडी मंगलौर पर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। इस आंदोलन के दौरान 28 अगस्त को पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर की गई गोलीबारी में रघुवीर सिंह ने अपने प्राणों की आहुति दी और शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि शहीद रघुवीर सिंह का बल...