मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को सौंपा। मंगलवार को किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव मुबारकपुर के खसरा नंबर 101 दिनेश कुमार पुत्र सीताराम गांव मुक्लमपुरा काबिज है। जबकि गांव की दूसरा पक्ष उक्त भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहता है। यूनियन कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व में भी उप जिलाधिकारी द्वारा कब्जा दिलाने के संदर्भ में राजस्व टीम को आदेशित किया गया था। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि खसरा नंबर 101 में किशन दिनेश कुमार का कब्जा शीघ्र कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्त...