पीलीभीत, जुलाई 15 -- भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की पंचायत में किसानों की समस्याएं उठाई गई। समस्याओं का निदान किए जाने पर आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया। बीसलपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसानों की पंचायत को संबोधित करते हुय मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा ने कहा कि आवारा गोवंशीयों की समस्या का अभी तक निदान नहीं किया गया है। देश का अन्नदाता किसान है और किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे हैं और उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है और खाद न लगने के कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं। सरकार किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का काम करे। जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि गांव मनपुरा में दबंगों के द्वारा जमीनों पर किए गए कब्जे को अभी तक प्रशासन ने नहीं हटवाया। पंचायत को किसान यूनियन नेत्री मीना सि...