अमरोहा, अक्टूबर 31 -- किसान यनियन बीआर आंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ताओं ने किसानों की बैंक संबंधी समस्याओं को लेकर गुरुवार को लकड़ा चौराहा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। संगठन ने बैंक मैनेजर पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बैंक गेट पर ताला जड़कर विरोध जताया। बैंक का जनरेटर भी बंद कर दिया। सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार के साथ ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी का आरोप है कि बैंक प्रबंधक द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनका आरोप है कि कई किसानों ने बैंक प्रबंधक पर आरोप लगाए हैं। बताया कि किसानों की बैंक संबंधित समस्याओं को लेकर बैंक गेट के...