देवरिया, जनवरी 11 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सिधुवा में विद्युत उपकेंद्र की मांग एवं अन्य विभिन्न जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने क्रमिक अनशन शुरू किया है। बिशुनपुर कला चौराहे पर कार्यकर्ता अनशन पर बैठ गए हैं। किसान यूनियन ने मांगे पूरी होने के बाद ही अनशन से हटाने की बात कही है। शनिवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कला चौराहे पर भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार के नेतृत्व में क्रमिक अनशन शुरू हुआ। किसान नेता विनय सिंह ने कहा कि गर्मी के दिनों में बरियारपुर विद्युत उपकेंद्र की बिजली जनता को रुलाती है। ओवर लोड होने के कारण बिजली बार बार ट्रिप होती हैं। शाम होते ही 12 बजे रात तक फीडर वाइज एक एक घंटा बिजली काट दी जाती हैं। जिससे लोगों को बहुत ही परेशानी होती हैं। इसके स्थाई समाधान के ...