गौरीगंज, नवम्बर 11 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय डाकबंगले पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन क्रान्तिकारी की मासिक बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। जिसके बाद यूनियन ने एसडीएम को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में डीएपी खाद की आपूर्ति में देरी, सिंचाई के लिए नहरों की सफाई, सरकारी नलकूप की मरम्मत, बिजली बिलों में पारदर्शिता, लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री की व्यवस्था और बेमौसम बरसात से हुई फसल नुकसान की भरपाई करने की मांग शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...