लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। मंगलवार को गोला में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 123 वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने की। उन्होंने चौधरी चरण सिंह के जीवन, संघर्ष और किसान हित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह ने सदैव किसानों, मजदूरों और ग्रामीण समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। इस अवसर पर अपना दल (एस) के जिला महासचिव कपिल वर्मा ने कहा कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, तब तक देश की तरक...