पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पूरनपुर। दूसरे जनपद से खरीदे गए धान से भरी ट्राली किसान यूनियन ने पकड़ ली। सूचना पर मंडी के अधिकारी पहुंच गए। किसान नेताओं ने जमकर विरोध किया। मंडी अधिकारियों ने ट्रॉली कब्जे में ले ली। पिछले दो दिनों से धान खरीद में कटौती को लेकर किसान संगठन विरोध कर रहे हैं। इस पर राइस मिलर्स ने धान की खरीद बंद कर दी है। सोमवार को राइस मिलर्स के औने पौने दामों में धान खरीदने पर किसान संगठनों ने सोमवार को मंडी में जमकर हंगामा किया था। मंगलवार को भी राइस मिलर्स ने धान की खरीद नहीं की। देर शाम दूसरे जनपद से खरीदे गए धान से भरी ट्राली बंडा रोड पर पहुंचने की जानकारी किसान संगठनों को लगी। सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के स्वराज सिंह सहित कई किसान नेता मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय धान न खरीद कर दूसरे जनपद का धान खरीदने पर किसान नेताओं...