कन्नौज, मार्च 8 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। पुलिस चौकी सराय प्रयाग में चौकी प्रभारी से किसान यूनियन के नेता की नोक झोंक हो गई। इसके बाद किसान यूनियन के कई कार्यकर्ता चौकी पर पहुंच गए और धरना देकर पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। चौकी प्रभारी ने समझा बुझा कर जैसे तैसे मामला शांत किया। भाकियू (भानु गुट) के राघवेंद्र सिंह अपनी समस्या लवकर पुलिस चौकी गए। उनका आरोप है कि चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को प्रार्थना पत्र दिया। चौकी प्रभारी ने प्रार्थना पत्र फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने अपने संगठन संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमन कुमार व जिलाध्यक्ष सत्यम गुप्ता आदि को बताया। कुछ देर बाद तमाम कार्यकर्ता व किसान सराय प्रयाग चौकी पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने किसान नेताओं से वार्ता करके समझा बुझाकर मामल...