महोबा, दिसम्बर 14 -- महोबा, संवाददाता। पीएम फसल बीमा में हुए फर्जीवाड़ा के बाद बीमा कंपनी के द्वारा किसानों की बीमा पॉलिसी को निरस्त किया जा रहा है। जय जवान जय किसान एसोसिएशन ने बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहा कि जांच में सिर्फ गलत पॉलिसियों को निरस्त किया जाए मगर किसानों की पॉलसियां निरस्त की गई तो आंदोलन होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर जय जवान जय किसान एसोसिएशन पिछले 113 दिनों से तहसील में धरना दे रही है। यूनियन के अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर घोटाला किया गया। बीमा कंपनी और कृषि विभाग के कर्मचारियों की भूमिका उजागर हो चुकी है। अब बीमा कंपनी के द्वारा बड़ी संख्या में पॉलिसियों को निरस्त किया जा रहा है जिससे किसानों में हड़कंप मच गया है। कहा कि ...