देहरादून, अगस्त 25 -- भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। साथ ही हरिद्वार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा भी मुख्यमंत्री के सामने रखा। यूनियन की प्रदेश प्रभारी उषा तोमर, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अर्जुन बालियान में किसानों का प्रतिनिधमंडल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था। यूनियन ने किसानों की सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा। यूनियन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुछ समस्याओं के तत्काल निवारण के निर्देश दिए, जबकि अन्य समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन के साथ बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रदेश संरक्षक गुरदीप सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, संयुक्त किस...