रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- गदरपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक सोमवार को नवीन अनाज मंडी सभागार में हुई। इसमें किसानों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि धान की बकाया धनराशि का क्रय केंद्रों द्वारा जल्द भुगतान कराया जाए, ताकि किसान समय से फसल की बुवाई कर सकें। लावारिस पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं और फसलों के नुकसान को रोकने के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाने और गोशाला का निर्माण व संचालन शीघ्र शुरू कराने की मांग भी उठाई गई। उन्होंने कहा कि सोसाइटियों द्वारा यूरिया के साथ जबरन अन्य उत्पाद दिए जाने की प्रथा पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही वर्ग-4 एवं वर्ग-5 की उन भूमि पर, जिन पर किसान वर्षों से काबिज हैं, पूर्व की भांति नजराना लेकर भूमिधरी अधिकार दिए जाने का प्...