प्रयागराज, जुलाई 2 -- नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर प्रयागराज में बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के साथ दिशा संगठन और क्रांतिकारी किसान यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे पर स्थित चीफ इंजीनियर द्वितीय कार्यालय परिसर में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। अब नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने विद्युत वितरण निगमों में घाटे के भ्रामक आंकड़े देकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय लिया है, जिससे बिजलीकर्मियों में नाराजगी है। बिजलीकर्मी सात माह से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ...