बोकारो, मई 30 -- संयुक्त किसान मोर्चा चंदनकियारी इकाई की ओर से किसानों की ज्वलंत समस्याएं और उनके समाधान के लिए राज्यपाल के नाम 21 सूत्री मांग पत्र मंगलवार को बीडीओ चंदनकियारी के अनुपस्थिति सीओ चंदनकियारी को सौंपा गया। मोर्चा की ओर से जुलुश की शक्ल में नारेबाजी करते हुए स्व हरदयाल शर्मा चौक, चन्दनकियारी से सुभाष चौक होते हुए प्रखण्ड कार्यालय पहुंचा। जहां सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने किया। अंचल अधिकारी को आंदोलनकारियों का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर ज्वलंत समस्याओं व बुनियादी सवालों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। जिसमें मुख्य रूप से बिजली कानून 2022 को रद्द किया जाए तथा प्री-पेड स्मार्ट मीट...