फरीदाबाद, मई 12 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त पलवल से मुलाकात कर जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने औरंगाबाद, मितरोल, फुलवाड़ी आदि गांवों में आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़वाने और उन्हें गौशालाओं तक पहुंचाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही गांव बामणी खेड़ा के किसान संतराम शर्मा को ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का मुआवजा दिलवाने तथा गन्ना उत्पादक किसानों को शुगर मिल से बकाया भुगतान कराने की मांग की गई। किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान और धर्म चन्द घुघेरा ने बताया कि फरवरी-मार्च 2025 में हुई ओलावृष्टि से जिले की फसलें बर्बाद हो गई थीं, लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन्हीं मुद्दों ...