बक्सर, दिसम्बर 28 -- पेज चार के लिए ---- उत्साह काफी संख्या में ग्रामीणों ने आयोजित विदाई समारोह में हिस्सा लिया प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा का बनारपुर गांव में कार्यक्रम फोटो संख्या- 20, कैप्सन- रविवार को बनारपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में हज उमरा के लिए मक्का-मदीना जाने वाले इलियास खान की विदाई करते प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के सदस्य। चौसा, एक संवाददाता। प्रखंड के बनारपुर गांव के रहने वाले प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य मो. इलियास खान तजियादार खलीफा रविवार को हज उमरा के लिए मक्का मदीना के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा द्वारा बनारपुर गांव में एक समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई के साथ सम्मानपूर्वक हज के लिए मक्का-मदीना के लिए रवाना किया गया। बताया कि उनकी हज यात्र...