देहरादून, अक्टूबर 11 -- रुड़की। 9 अक्टूबर को किसान महापंचायत के बाद शनिवार को भी उत्तराखंड किसान मोर्चा का धरना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर जारी रहा। किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ना भुगतान के नाम पर केवल चेक दिए गए हैं, जबकि शेष राशि के लिए केवल आश्वासन मिला है। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक पूरा भुगतान नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि किसानों को आर्थिक संकट से राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...