औरैया, नवम्बर 4 -- कृषि विज्ञान केंद्र, ग्वारी ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे आगामी 5 और 6 नवंबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में शामिल होकर आधुनिक कृषि तकनीकों और नवीन उपकरणों की जानकारी प्राप्त करें। केंद्र ने कहा कि इस मेले में भाग लेने से किसानों को नई फसल प्रौद्योगिकियों, कृषि आधारित उद्योगों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। केंद्र के अध्यक्ष डॉ. राम पलट ने बताया कि इस मेले में आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनकी मदद से किसान कम समय और कम लागत में खेती को अधिक प्रभावी तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेले में नई कृषि विधियां, बाजार आधारित फसल उत्पादन तकनीक और उच्च...