बांका, दिसम्बर 25 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के किसानों को कृषि के क्षेत्र में सशक्त मंच देने के लिए मंगलवार आत्मा बांका की ओर से शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसका समापन किसान मेले के दूसरे दिन बुधवार को हो गया। किसान मेले के समापन समरोह में जिला कृषि पदाधिकारी सह सह आत्मा के परियोजना निदेशक त्रिपुरारी शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान देश के विकास व उन्नती के रीढ हैं। इसको लेकर सरकार की ओर से किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ लेकर किसान अपने फसल उत्पादन को बढाकर अपनी आमदनी बढा सकते हैं। इसके लिए कृषि रोड मैप 4 में भी कई प्रावधान लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान मेले में किसानों को कृषि की अत्याधुनिक तकनीक और...