रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- पंतनगर। अखिल भारतीय किसान मेला के तहत विश्वविद्यालय के शैक्षणिक डेरी फार्म में शनिवार को गाभिन संकर और साहीवाल बछियों और भैंस की कटियों की नीलामी हुई, जिसमें कुल 6 पशु नीलाम किए गए। नीलामी का सबसे आकर्षण का केंद्र भैंस की कटिया रही, जिसे गौलापार के परमजीत सिंह ने Rs.1 लाख 10 हजार की सर्वाधिक बोली लगाकर खरीदा। इसी प्रकार साहीवाल नस्ल की एक बछिया को मुरादाबाद के प्रेमवीर सिंह ने Rs.79 हजार रुपये में खरीदा। कुल मिलाकर 6 पशु Rs.4,30,000 की राशि में नीलाम हुए। नीलामी प्रक्रिया में 26 पशुपालकों ने बोलीदाता के रूप में भाग लिया, जबकि लगभग 200 किसान दर्शक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पंतनगर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ.एएच अहमद, डॉ.शिव कुमार, डॉ.आरके शर्मा, डॉ.एके घोष, डॉ.जेएल सिंह, डॉ.सुनील कुमार और डॉ....