रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रविवार को 118वें अखिल भारतीय किसान मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कुलसचिव दीपा विनय ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में 'नकली विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता एवं किसानों की प्रगति विषय पर विशेष गोष्ठी एवं संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी किसानों, वैज्ञानिकों एवं छात्रों से सीधे संवाद करेंगे और कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को मेले में सक्रिय सहभागिता करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...