लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- ‎गन्ना समिति मैगलगंज में चल रहे किसान मेले का समापन गन्ना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने किया। यह किसान मेला और गन्ना सट्टा प्रदर्शन का कार्य चला। जिसमें कल 722 शिकायतें आई l जिनमें से 646 शिकायतों का निस्तारण तुरंत ही कर दिया गया और शेष बची 76 शिकायतों के निस्तारण के लिए गन्ना पर्यवेक्षकों को आदेश दिए गए हैं l यह जानकारी गन्ना समिति के सचिव नंदलाल द्वारा दी गई l सचिव नंदलाल ने बताया कि कोई कृषक यदि किसी कारणवश मेले में अपनी समस्याएं दर्ज नहीं करा पाया है तो वह कृषक किसी भी कार्य दिवस में समिति परिसर में उपस्थित होकर अपनी समस्या दर्ज करा सकता हैं l इस अवसर पर गन्ना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, समिति के सचिव नंदलाल, गन्ना कृषक तथा चीनी मिल अजबापुर एवं कुंभी के फील्ड ऑफिसर सहित समिति का पूरा स्टाफ मौजूद र...