रुद्रपुर, अक्टूबर 12 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे किसान मेले में तीसरे दिन भी किसानों की भीड़ विश्वविद्यालय के बीज स्टालों पर उमड़ती रही। विवि के फसल अनुसंधान केंद्र प्रजनक बीज उत्पादन केंद्र, विवि फार्म व एटिक स्टालों से प्रथम दिवस से लेकर तीसरे दिन दोपहर तक किसानों ने रबी फसलों के लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये मूल्य के बीज खरीदे। इसके साथ ही औषधीय एवं सगंध पौध अनुसंधान केंद्र, आदर्श पुष्प वाटिका, सब्जी अनुसंधान केंद्र, उद्यान अनुसंधान केंद्र व कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र के स्टालों से करीब 2 लाख 75 हजार रुपये के पौधे एवं बीज बेचे गए। एटिक एवं प्रकाशन निदेशालय के स्टालों से लगभग 38 हजार रुपये के विभिन्न प्रकाशनों की भी बिक्री हुई। बीजों की खरीद के साथ-साथ बड़ी संख्या में किसान विश्वविद्यालय के विभ...