पलामू, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। प्रमंडल स्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी 19 फरवरी को पलामू के शिवाजी मैदान में आयोजित की जाएगी। मेले में कृषि से संबंधित 40 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। किसान मेला में किसानों को कृषि क्षेत्र में विकसित नवाचारों के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके लिए मेदिनीनगर समाहरणालय सभागार में म शनिवार को मेला-सह-प्रदर्शनी को लेकर बैठक का आयोजन किए गया। बैठक में मेले की तैयारी की समीक्षा किया गया। साथ हीं मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पलामू जिला के उपयुक्त शशि रंजन ने कहा कि किसान मेला-सह-प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को कृषि के क्षेत्र में विकसित नवाचारों की जानकारी मिलेगा। इसके लिए सक्रियता से विभाग तैयारी करना सुनिश्चित करें। मेला में किसान एक किसान...