सीवान, दिसम्बर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कृषि कार्यालय में आत्मा सीवान के बैनर तले किसान दिवस के अवसर पर चले रहे दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का समापन मंगलवार को हो गया। दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न प्रखंडों के महिला-पुरुष किसान शामिल हुए। समापन के मौके पर विजेता प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक हजार, द्वितीय को 700 व तृतीय को 500 रुपये का पुरस्कार दिया गया। सभी को जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार व कृषि वैज्ञानिकों ने पुरस्कार की राशि देकर पुरस्कृत किया। बहरहाल, जिला कृषि कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत लगाए गए किसान मेला सह प्रदर्शनी में अपने उत्पादकों की प्रदर्शनी लगाने वाले 77 किसानों को जिला कृषि कार्यालय व आत्मा के सौजन्य से 57 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। नौ महिला क...