अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। क्वार्सी कृषि फार्म में बुधवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत एक दिवसीय रबी किसान मेला एवं कृषि ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को खेती की नवीनतम तकनीक बताई गई। साथ ही प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि पीएम के द्वारा देश व प्रदेश में महिला व पुरूष किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र का भम्रण करते हुए कृषकों को अलसी फसल, चना एवं मसूर के बारे में भी बताया। डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कृषि की विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी दी। डीडी उद्यान डॉ. बलजीत सिंह ने उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में...