लोहरदगा, दिसम्बर 17 -- कुड़ू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखण्ड के बिरसा ग्लोबल स्कूल लावागाई परिसर में 19 दिसंबर को होने वाले किसान फसल प्रदर्शनी मेला में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपई सोरेन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त आशय की जानकारी स्कूल के प्रिंसपल पूर्णिमा कुमारी ने देते हुए बताया कि इस मेला में आस-पास के लगभग 20 गांवों के किसानों के अपने फसलों का प्रदर्शनी करेंगे। शिर सोरेन किसानों से सीधे तौर पर रूबरू होंगे। उनके खेती-बारी, फसल बीज योजना के बारे में बातचीत करेंगे। लोगों के आर्थिक दुर्दशा, बेरोजगारी से जूझते हुए परिदृश्य के बारे में भी रूबरू होंगे। फसल प्रदर्शनी किसान मेला में आसपास के गांवों में किसानों के बीच हर्ष का माहौल है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान उपस्थित होने वाले हैं। इसको ले...