कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कन्नौज। जिले के किसानों के सम्मान और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित किया जा रहा है। उप निदेशक कृषि संतोष कुमार ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किसान सम्मान समारोह, वृहद किसान मेला एवं सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 11 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा। इसमें कृषि विभाग सहित कृषि समावेशी विभागों एवं अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे और किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे। कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से खेती...