लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- कांग्रेस ने मंगलवार को उपाध्यक्ष रवि तिवारी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सदर तहसील तक विरोध मार्च निकाला। बिजली कटौती, यूरिया किल्लत, किसानों पर पुलिसिया लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस भवन से जुलूस निकाला। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा। धरना को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि तिवारी ने कहा कि पूरे जिले में किसान खाद के लिए परेशान हैं। खाद के बदले किसानों को लाठियां दी जा रही हैं। सरकार की नीतियों से किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाए सभी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पंकज दीक्षित, सत्ती सरन गौतम, जावेद अली, जितेन्द्र राठौर, रामपाल शाक्य, अब्दुल रहीम, सलीम अहमद, ...