दुमका, दिसम्बर 16 -- जामा, प्रतिनिधि।जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में सोमवार को किसान मित्र का मासिक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक समरेन्द्र सिंहा एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक बंटी कुमारी मौजूद थे। इस बैठक में विभिन्न प्रकार का निर्णय लिया गया जिसमें बीज वितरण में किसान मित्र का सहयोग लिया जाएगा। चना का बीज वितरण नवाडीह, चिगलपहाड़ी, लगला, भटनियां, महुआडांड़ एवं भुटोकोड़िया में कलस्टर बनाकर किया जाएगा। अगला बैठक एटिक सेंटर में संपन्न किया जाएगा, सरसों, मसूर, मक्का एवं गेहूं शेष पंचायतों में वितरण किया जाएगा। किसान मित्रों का चयन पत्र एवं अन्य कागजात जल्द ही जिला कार्यालय भेजा जाएगा ताकि ससमय किसान मित्रों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया जा सके आदि निर्णय लिया गया। इस मौके पर किसान मित्र इंद्रकांत दर...