जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- किसान मित्रों ने देखा पीएम धन धान्य कृषि योजना के लागू होने का सीधा प्रसारण नाला,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में किसान मित्र की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन के क्रियान्वयन होने का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। साथ ही किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसान मित्रों को प्रदान की गई। मौके पर प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक गंगाधर मंडल एवं प्रभारी कृषि पदाधिकारी अनुज साह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि देशभर के 100 जिलों में इस योजना का शुभारंभ 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। जिसमें झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले का चयन किया गया है। आगे बताया गया कि चयनित जिलों में...