औरंगाबाद, जुलाई 31 -- । राजद किसान प्रकोष्ठ की किसान न्याय यात्रा बुधवार को औरंगाबाद पहुंची। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई है जिसका औरंगाबाद में सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 18 अगस्त को पटना के बापू सभागार में बिहार के किसानों का किसान महासम्मेलन आयोजित होना है। इस कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपना देश कृषि प्रधान है लेकिन यहां किसानों पर ही सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। बिहार में किसानों को सरकार के इशारे पर हत्यारा तक कहा गया है। अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों का सभी लोन माफ किया जाएगा। सरकार के द्वारा एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। उत्तर कोयल नहर में अंतिम छो...