भभुआ, जून 27 -- बक्सर सांसद सुधाकर सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता लेंगे भाग रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के बेलाव बाजार स्थित एक निजी कटरा में शुक्रवार को राजद की बैठक हुई, जिसमें 2 जुलाई को होनेवाले किसान महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता रामपुर के प्रखंड अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संचालन मुख्य प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह उर्फ मिलन सिंह ने किया। महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। महासम्मेलन का उद्घाटन बक्सर राजद सांसद और किसान नेता सुधाकर सिंह, मुख्य अतिथि राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता, विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य वीरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष युवा राजद राजेश यादव, राजद जिलाध्यक्ष अकलू राम, जिला प्रधान महासचिव राजद भोलानाथ सिंह यादव रहेंगे। बै...