गिरडीह, अगस्त 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले देशव्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को पपरवाटांड़ में सभा हुई। जिसमें किसान नेताओं ने मोदी के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। सभा में किसान नेता पूरन महतो, जिला सचिव अशोक पासवान, सचिव विजय सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी कौशल्या दास, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, जिला सह सचिव नागेश्वर महतो, धनवार प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार दास, धनेश्वर पासवान, मुन्ना राणा, माले नेत्री जयंती चौधरी, राम किशुन यादव, पवन यादव, हुबलाल कोल्ह आदि नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। माले नेता राजेश सिन्हा, कन्हाई पांडेय, मेहताब अली मिर्जा, अजीत राय ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे। प्रति...