बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- किसान महासभा ने मनाया साम्राज्यवाद विरोध दिवस निकाला मार्च, पीएम और डोनाल्ड ट्रंप के जलाये पुतले फोटो 13 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट के समीप पुतला दहन करते किसान महासभा के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत शेखपुरा में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय किसान महासभा और श्रमिक संगठन एक्टू से जुड़े लोगों ने शहर के पटेल चौक से विरोध मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया। वक्ताओं ने भारत पर लगायी गयी 50 फीसदी टैरिफ को वापस लेने, साम्राज्यवादी मुल्कों से मुक्त व्यापार समझौता बंद करने, व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता को रद्द करने आदि मांगें की। भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भ...