बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा ने एडीजी कुंदन कृष्णन को उनके एक कथित बयान के लिए बर्खास्त करने की मांग की है। बिहार राज्य सचिव उमेश सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह मांग उठाई। आरोप लगाया है कि एडीजी ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए पूरे किसान समुदाय को जिम्मेदार ठहराया है। संगठन ने इसे पुलिस और सरकार की अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। राज्य कार्यालय सचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए सरकार को सबक सिखायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...