मुजफ्फर नगर, मई 3 -- राजकीय इंटर कालेज के मैदान में चल रही किसान महापंचायत के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ गई। महापंचायत में करीब दो घंटे कड़ी धूप में बैठने के बाद वह मंच के पीछे जाकर अचानक जमीन पर बैठ गए। इसके बाद वह अपने परिवारिक चिकित्सक के पास चैकअप को पहुंचे। वहीं, सूचना पर सीएमओ भी उनके चैकअप और उपचार के लिए चिकित्सक को लेकर पहुंचे। जीआईसी में चल रही महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत मंच पर करीब दो घंटे लगातार बैठे रहे। तेज धूप में बैठने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। महापंचायत के बीच में ही वह कुछ देर के लिए मंच के पीछे चले गए, जहां जमीन पर बैठ गए। तबीयत बिगड़ने के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू के पदाकारियों ने उन्हें घेर लिया और पानी पिलाया। काफी देर छांया में बैठने के बाद वह महापंचायत क...