मऊ, अगस्त 6 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के माइनरों में पानी नहीं होने, माइनरों की सफाई नहीं होने सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को मधुबन के लड्डूपुर में किसानों की एक महापंचायत हुई। जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता सुभाष यदुवंशी की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों किसान शामिल हुए। महापंचायत में सिंचाई विभाग को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया। विभाग सभी नहरों की साफ-सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाने में असफल रहता है तो किसान नहर पाटो अभियान की शुरुआत करेंगे। क्षेत्र की पानी विहीन सभी नहरों को मिट्टी से पाट दिया जाएगा। किसान महा पंचायत में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, एसडीएम मधुबन एवं अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार मधुबन एवं एसडीओ सिंचाई विभाग को सौंप...