बक्सर, जून 21 -- पेज चारपर बॉटम ------- बोले टिकैत भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार ने 11 सूत्री मांगों की चर्चा करते हुए एन एच-319 ए का निर्माण गांव से बाहर करने के लिए जोर दिया पावर प्लांट के सामने शनिवार को किसान-मजदूर महापंचायत आयोजित किसान नेताओं ने आवाज बुलंद कर प्रशासन और कंपनी को दी चेतावनी फोटो संख्या- 23, कैप्सन- शनिवार को चौसा पॉवर प्लांट के बाहर चल रहे धरने को लेकर तैनात थानाध्यक्ष शंभू भगत व सीआईएसएफ के जवान। फोटो संख्या- 26, कैप्सन- शनिवार को चौसा पॉवर प्लांट पर धरना देते किसानों को संबोधित करते किसान नेता राकेश टिकैत व मंच पर उपस्थित सांसद सुधाकर सिंह व अन्य। चौसा, एक संवाददाता। प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को पावर प्लांट के सामने किसान-मजदूर महापंचायत आय...