मुजफ्फर नगर, मई 15 -- रजवाहा रोड स्थित टिकैत चौक के पास जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष के आवास पर भाकियू के संस्थापक चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्यतिथि पर यज्ञ एवं विचार गोष्ठी कर उनके चित्र पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर उनके अनुयायियों ने उनके बताए रास्ते एवं आदर्शों पर चलने संकल्प लिया वहीं जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालिया ने प्रशासन के सहयोग से टिकैत चौक पर बाबा टिकैत की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने कहा कि किसानों को जागृत करने व उनके हकों के लिए ताउम्र संघर्ष करने वाले बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश में किसान व कमेरा वर्ग खुश है तो यह देन चौधरी महेंद्र सिंह ट...