बागपत, मई 30 -- गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और रालोद कार्यालय पर हवन-पूजन कर राष्ट्रहित में उनके योगदान को स्मरण किया। रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह न केवल देश के प्रधानमंत्री रहे, बल्कि वे देश के उन चंद नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने गरीब, मजदूर और किसान की आवाज को संसद तक पहुंचाया। उनका संपूर्ण राजनीतिक जीवन आम जनता की भलाई को समर्पित रहा। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठिना, चेयरमैन राजुद्दीन, पूर्व राज्यमंत्री कुलदीप उज्जवल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, जमीरुद्दीन अब्बासी, ओमवीर तोमर आदि मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय परिसर में किसान मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत...